सीएम धामी की ऐतिहासिक पहल शारदा कॉरिडोर को मिलेगा नया स्वरूप, बनेगा स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत के समग्र विकास को नई दिशा देते हुए एक ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी घोषणा की है। घोषणा संख्या 685/2025 के अंतर्गत शारदा कॉरिडोर को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन (Spiritual Economic Zone) के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका क्रियान्वयन शहरी विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य क्षेत्र की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन के विकास से धार्मिक पर्यटन को संगठित स्वरूप प्राप्त होगा, जिससे रोजगार सृजन, स्वरोजगार, हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों एवं सेवाओं को व्यापक बाजार उपलब्ध होगा। परियोजना के अंतर्गत तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों तक सुगम एवं सुरक्षित पहुँच हेतु सड़क, पार्किंग एवं परिवहन सुविधाओं का विकास, पर्यावरण–अनुकूल आवास एवं गुणवत्तापूर्ण आतिथ्य सेवाएँ, स्वच्छता, जल–संरक्षण, डिजिटल कनेक्टिविटी, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं आपदा–प्रबंधन की आधुनिक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस निर्णय से स्थानीय युवाओं को गाइडिंग, आतिथ्य, ट्रैवल सेवाएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग–वेलनेस एवं ईको–टूरिज़्म से जुड़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा क्षेत्र की लोक–संस्कृति, परंपराएँ एवं आध्यात्मिक पहचान का संरक्षण एवं संवर्द्धन सुनिश्चित होगा। शारदा कॉरिडोर के साथ-साथ आदि कैलाश सहित अंजनीसैंण–वेलाकेदार क्षेत्र को भी स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की यह घोषणा ‘आदर्श चम्पावत’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी और शारदा कॉरिडोर से लेकर आदि कैलाश तथा गढ़वाल के चयनित क्षेत्रों तक समन्वित विकास के माध्यम से राज्य में पर्यटन, निवेश एवं रोजगार को नई गति प्रदान करेगी, जिससे उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक–आर्थिक विकास के वैश्विक मानचित्र पर सशक्त पहचान प्राप्त होगी।

