कान पकड़े, उठक बैठक लगाई और रगड़नी पड़ी नाक
चम्पावत। जिला मुख्यालय के एक बाजार में कुछ युवाओं से माफी के नाम पर कान पकड़कर उठक बैठक कराने और नाक रगड़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला मुख्यालय में जीआईसी चौक के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान की तरफ मुंह करके कुछ युवा एक व्यक्ति के कहे अनुसार पहले कान पकड़ते हैं फिर नाक रगड़ रहे हैं। पुलिस की पड़ताल में ज्ञात हुआ कि वीडियो बीते 30 जुलाई का है।
मालूम हो कि 29 जुलाई को कर्नाटक अस्पताल के पास मीट व्यवसायी अलताफ कुरैशी और मकान मालिक जनार्दन राय व उनके बेटे योगेश राय के साथ 10 से अधिक युवाओं ने मारपीट कर दी थी। इसमें से दो युवा मीट की दुकान में खरीदारी करने आए थे, जिन पर शराब पीकर मारपीट करने और बाद में अपने साथियों को बुलाकर मीट विक्रेता कुरैशी और भवन स्वामी राय के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। मीट विक्रेता कुरैशी ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार भी कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि मामले में सात अन्य युवाओं को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। मारपीट की घटना के अगले दिन 30 जुलाई को जब मारपीट करने वाले युवाओं के परिजनों को उनकी करतूत का पता चला तो वे भवन स्वामी जनार्दन राय से माफी मांगने पहुंचे और अपने बेटों को भी माफी मांगने के लिए भेजा। इन्हीं लड़कों में से एक के रिश्तेदार ने इस तरह माफी मंगवाई जिसका वीडियो वायरल हो गया। एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि चम्पावत में माफी मांगने को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो का परीक्षण करवा कर जरूरी होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।