चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सम्मान, सुविधा और समाधान सरकार की प्राथमिकता, सैनिकों को मिले पूरा अधिकार : जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न, भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर दिए गए निर्देश

Ad

चम्पावत। जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक का आयोजन गुरूवार को जिला कार्यालय सभागार में हुआ। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, सुविधाओं एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा से हुई, जिसमें ECHS के लिए भूमि, 31 मई 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह के नाम पर करने आदि विषयों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने ECHS कार्ड धारकों को जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना की तर्ज पर कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की और चिकित्सा विभाग को इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।

बैठक में हवलदार प्रकाश सिंह एवं सूबेदार (सेनि.) दिनेश चंद्र द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में 26 जुलाई को आयोजित होने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिन शहीदों के सम्मान और उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है, जिसकी गरिमा बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सैनिक या उनके परिवार को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वृद्धजनों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए, स्वरोजगार व आय सृजन के नवीन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सैनिकों का अनुभव, अनुशासन और समर्पण समाज निर्माण में बहुमूल्य है, जिसे राष्ट्र निर्माण में उपयोग किया जाना चाहिए। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, सीओ शिव सिंह राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र आर्य, ईई पेयजल निगम वीके पाल, ईओ भारत त्रिपाठी, लोहाघाट सौरभ नेगी सहित अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी राजेंद्र गहतोड़ी, भूतपूर्व सैनिक व अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad