उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

उत्तराखंड में भीषण हादसाः 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत ! शवों को देख मची चीख-पुकार

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर। ऊधम सिंह नगर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में तीन दोस्तों की मौत हुई है। जबकि आरोपी चालक मौके पर फरार हुआ है। तीनों युवक यहां अपने किसी परिचित से मिलने आए हुए थे। देर रात घर वापस लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना की जानकारी पर पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर हुई है। जहां स्थित फैजुल्लागंज गांव से आगे आरा मशीन के सामने अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों दोस्तों की घटनास्थल पर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गमगीन माहौल में बुधवार को तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि पर हर आंख नम हुई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Ad

घटना में मृतकों की पहचान 23 वर्षीय ओमकार सिंह सैनी, 28 वर्षीय राकेश कुमार सैनी व 32 वर्षीय मुकेश कुमार सैनी निवासी उत्तराखंड सीमा क्षेत्र के गांव तरफ दलपत, थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है। मंगलवार को तीनों दोस्त बाइक से ठाकुरद्वारा गए थे। एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।