उत्तराखंड में भीषण हादसा : स्कूल बस से हुई भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
उधम सिंह नगर के खटीमा में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर, एक साथ तीन घरों के बुझे चिराग, तीनों परिवार में पसरा मातम
खटीमा। उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जहां खटीमा के प्रतापपुर इलाके में बाइक और निजी स्कूल बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में तीनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक साथ तीन घरों के चिराग बुझने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी को खटीमा के प्रतापपुर वार्ड नंबर 7 निवासी देवेंद्र राणा, राजेश राणा उर्फ बिल्ला और राजेश राणा बाइक से किसी काम से झनकट आए थे। जो देर शाम झनकट से वापस घर लौट रहे थे। तभी गुरुद्वारा फार्म के पास नानकमत्ता से बच्चों को घर छोड़ने आ रही एक निजी स्कूल की बस से उनकी बाइक भिड़ंत हो गई।
तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद तीनों घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से उप जिला अस्पताल खटीमा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत करार दिया।
सूचना पर उप जिला अस्पताल पहुंची नानकमत्ता पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जिनका पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन और ग्रामीण उप जिला अस्पताल पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह राणा तीन बहनों में परिवार का इकलौता बेटा था। जो राजमिस्त्री का काम करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। वहीं, राजेश सिंह राणा अपने पीछे पत्नी शिशुकला, 9 साल की बेटी रितिका, 6 साल की जेसिका को रोता बिलखता छोड़ गया।
राजेश भी राजमिस्त्री का काम करता था। राजेश के दो भाई हैं। वहीं, दूसरे राजेश सिंह राणा उर्फ बिल्ला पुत्र दर्शन सिंह अविवाहित था। राजेश मजदूरी का काम करता था। उसके तीन भाई हैं। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझने से पूरे गांव मातम पसरा हुआ है। सभी इस घटना से आहत हैं।

