चम्पावत। लगातार हो रही बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह पहाड़ी से मलवा गिर रहा है। सोमवार की शाम को लोहाघाट घाट के बीच बाराकोट में भारतौली के समीप अचानक भारी मात्रा में मलवा गिरा। मलवा व पत्थर इस तरह से गिरे की मौके पर मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।