दिल्ली के दंपति के लिए देवदूत बना एचपीयू का जवान
चम्पावत। भीषण बारिश के बाद बंद हुए एनएच में फंसे दिल्ली के एक दंपति के लिए हिल पेट्रोलिंग यूनिट (एचपीयू) का जवान देवदूत बन कर सामने आया। जवान ने फंसे हुए दंपति को बंद पड़े एनएच से सुरक्षित निकाल कर गंतव्य को रवाना किया। गत 17 से 21 अक्टूबर तक हुई भीषण बारिश की वजह से जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बन्द हो गया था। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान एक दम्पत्ती जो पिथौरागढ़ से दिल्ली को जा रहे थे चम्पावत से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने के कारण स्वाला के पास फंस गये थे। 22 अक्टूबर को दंपति ने स्वाला में ड्यूटी पर तैनात एचपीयू चम्पावत में नियुक्त आरक्षी जीवन सौन को हाल बताया। जानकारी दी कि वे 18 अक्टूबर से यहीं फंसे हुए हैं। इस पर एचपीयू के आरक्षी ने तत्काल दम्पती को स्वाला से पैदल रास्ते से धौन के पास तक पैदल पहुंचाया और धौन से एक निजी वाहन बुक कर चम्पावत होते हुए पाटी, देवीधूरा से हल्द्वानी के रास्ते वापस दिल्ली को भिजवाया। आपदा के दौरान जनपद पुलिस के जवान द्वारा किये गए मानवतापूर्ण कार्य के लिये दंपति व स्थानीय लोगों ने जनपद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।