हुडको ने ‘आदर्श चम्पावत’ पहल के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को दी 40 डेस्क-कुर्सियां
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन एवं ‘आदर्श चम्पावत’ की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार के सतत प्रयासों की पहल से, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हुडको) द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से जनपद चम्पावत की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने को महत्वपूर्ण योगदान किया गया है।
हुडको द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, चम्पावत को कुल 40 डेस्क-कुर्सियां प्रदान की गई हैं। यह सहयोग न केवल बालिकाओं की शैक्षणिक सुविधा में वृद्धि करेगा, बल्कि उन्हें एक बेहतर और अनुकूल शिक्षण वातावरण भी उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी फोनिया ने हुडको की इस पहल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार की सक्रियता से बालिकाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। विद्यालय की छात्राओं की ओर से भी हुडको का आभार जताया गया।