जनपद चम्पावतटनकपुर

पुलिस का मानवीय चेहरा : 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कराए पूर्णागिरि के दर्शन

ख़बर शेयर करें -







उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धाम मां पूर्णागिरि दर्शन को आई एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुलिस ने दर्शन कराए। मां पूर्णागिरि धाम में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिन्हें माता के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इसके चलते बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। अस्थाई थाना काली मंदिर के पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कानून व शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे थानाध्यक्ष काली मंदिर सुरेंद्र खड़ायत ने देखा कि यूपी निवासी एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला भीड़भाड़ के बीच माता के दर्शनों को जाती हुई दिखाई दी। भीड़ के चलते वह काफी परेशान हो रही थी। एसओ खड़ायत ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला को भीड़ से हटकर माता के दर्शन कराए और बाद में सुरक्षित काली मंदिर क्षेत्र में पहुंचाया। बुजुर्ग महिला ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र खड़ायत को आशीर्वाद देकर पुलिस कर्मियों का आभार जताया। एसओ खड़ायत ने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग महिला को हाथ पकड़ कर दर्शन कराने ले जा रहे एसओ खड़ायत की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।