उत्तराखण्ड

वर्षों से बंद मकान के अंदर बक्से में मिला मानव कंकाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ऋषिकेश क्षेत्र में कई सालों से बंद घर के भीतर बक्से से मानव कंकाल मिला है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक देहात और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे फाटक के समीप एक बिल्डर का काफी पुराना मकान है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व बिल्डर का परिवार यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया है। तब से यह मकान खाली है, जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। इस भवन के बाहर कुछ दुकानें हैं। यहां समीप दुकानदारों को दुर्गंध महसूस होने पर उसने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंंची। पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार, सीओ ऋषिकेश डीसी डोंडियाल, कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम घर के अंदर पहुंची तो वहां उसे कई बक्से रखे हुए मिले। पुलिस की टीम ने जब एक बक्से को खोला तो उसके भीतर एक मानव कंकाल बरामद हुआ। शरीर का मांस पूरी तरह से गल चुका था। कंकाल देख पुलिस हैरान रह गई। पुलिस के अनुसार यह मकान क्षेत्र के बिल्डर गंगाराम आडवाणी का है। वह परिवार सहित अन्य जगह शिफ्ट हो गए हैं। पिछले कई वर्षों से पुराने मकान में किसी का आना-जाना नहीं है, घर बंद पड़ा है। बक्से के अंदर मिला कंकाल महिला का है यह पुरुष का है अभी यह कह पाना मुश्किल है। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। खाली घर के भीतर बक्से में शव बरामद होने की सूचना से आसपास सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार ने बताया है कि आसपास क्षेत्र में पिछले कई माह से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।