टनकपुर में सैकड़ों लोगों ने निकाला मौन जुलूस, रेलवे द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण का किया विरोध
डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर अतिक्रमण रोकने की मांग की, सड़क पर पोस्टर बैनर लेकर किया रेलवे प्रशासन के आदेश का विरोध
टनकपुर/चम्पावत। आज रविवार को टनकपुर में सैकड़ों लोगों ने मौन जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने रेलवे की तरफ से हटाए जा रहे अतिक्रमण का विरोध किया। उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकने की मांग की।
नगर के शास्त्री चौक पर वार्ड-नं तीन व चार के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल और आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में शास्त्री चौक से राजाराम चौराहा, तुलसीराम चौराहा, पुरानी पानी की टंकी, सब्जी मंडी, चड्ढा चौराहा, सीमेंट रोड, रोडवेज स्टेशन, पीलीभीत चुंगी से होते हुए वापस शास्त्री चौक तक मौन जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने ‘हमें बेघर करने का फरमान वापस लो’…..‘पहले पुनर्वास फिर विकास’…… ‘सरकार मौन तो हमारा कौन’…..आदि स्लोगन बनाकर रेलवे का विरोध किया। उनका कहना है कि कई दशक पहले हुए भीषण अग्निकांड के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने पीड़ित परिवारों को यहां पर बसाया था।
आरोप लगाया कि रेलवे विभाग बगैर अपना गजट नोटिफिकेशन दिखाए 200 से अधिक पक्के घरों को अपनी जमीन बताते हुए अधिग्रहण कर रहा है। जबकि वह लोग यहां दशकों से बसे हुए हैं। साथ ही बिजली, पानी, घर आदि का बिल जमा करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर रेलवे के नक्शे को बंदोबस्ती के नक्शे से मिलान करते हुए बंदोबस्ती के नक्शे को सही माने जाने की मांग की है। उन्होंने मामले में उचित न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
मौन जुलूस निकालने वालों में पूर्व सभासद वकील अंसारी, देवेन्द्र, अमित भट्ट, सौरभ गिरी, गंगा गिरी गोस्वामी, तिलक राम, रशीदा बेगम, कल्पना देवी, बिस्मिल्लहा बेगम, सुनीता वाल्मिकी, इरशाद अंसारी, तोसीम, राकेश राज, दीपक सक्सेना, शादाबा अंसारी, राजू जोशी, दिलदार, सुरेंद्र गुप्ता, कल्लो बेगम, खीमा देवी, आनंदी देवी, प्रेमवती, रज्जो देवी, सुनील वाल्मिकी, मुस्तफा अंसारी, दीपक सक्सेना, जगदीश, राशिद, जमीर अहमद, मुन्नी आदि रहे। वहीं रेलवे इज्जतनगर मंडल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजाराम चौराहे तक 108 परिवार को चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।