उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

संबंध बनाने से इनकार करने और पीटने पर पति-पत्नी की कर दी निर्मम हत्या

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शराब पीने के बाद आरोपी हरिद्वारी ने पति को रुपयों की धौंस देते हुए उसकी पत्नी से संबंध बनाने के लिए कहा। महिला के इनकार करने पर हरिद्वारी ने गाली-गलौज कर दी तो पति-पत्नी ने उसे पीट दिया। इस मारपीट से बचने के लिए आरोपी रसोई में गया और रोटी बनाने वाले तवे से दोनों का काम तमाम कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पता चला है कि वारदात से पहले दो लोग और कमरे में मौजूद थे। पटेलनगर थाना क्षेत्र के विद्या विहार फेस-2 में हुए इसे दोहरे हत्याकांड के बारे में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि यहां स्थित बिल्डिंग के फ्लैट में महिला साबी उर्फ सपना डोगरा, उसका पति राजेंद्र डोगरा निवासी सहारनपुर और उनका एक साथी निवासी हरिद्वारी लाल (निवासी, चंदौसी, मुरादाबाद) रहते थे।

खून से लथपथ व्यक्ति ने दरवाजा खोला
शुक्रवार रात करीब ढाई बजे फ्लैट में शोर सुनकर ऊपर रहने वाला गुरप्रीत नीचे आया तो खून से लथपथ व्यक्ति ने दरवाजा खोला और कहा कि उसने सपना और राजेंद्र की हत्या कर दी है। गुरप्रीत ने उसे कमरे में बंद किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो एक महिला और पुरुष की लाश पड़ी थी लेकिन गुरप्रीत ने जिसे बंद किया था वह व्यक्ति वहां नहीं था। पुलिस ने तलाश की तो नाले के पास एक व्यक्ति छुपा हुआ बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम हरिद्वारी लाल बताया और फ्लैट में हुई हत्या की बात भी कबूली। पुलिस आरोपी को थाने ले आई, जहां उसने घटना के बारे में बताया। हरिद्वारी लाल के अनुसार वह 11 फरवरी को सपना और राजेंद्र के साथ इस फ्लैट में रहने आया था। फ्लैट किराए पर लिया गया था और उसने ही किराया दिया था। राजेंद्र ने उससे 40 हजार रुपये उधार लिए थे। हरिद्वारी लाल राजेंद्र की पत्नी सपना पर अपना अधिकार जमाता था।

सपना के साथ बनाए थे कई बार संबंध
एसएसपी के अनुसार हरिद्वारी लाल का कहना है कि उसने सपना के साथ कई बार संबंध भी बनाए थे। शुक्रवार रात को वह सपना, राजेंद्र, लक्ष्मी और डबराल (केवल उपनाम बताया) के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान उसका राजेंद्र से पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। सभी ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की लेकिन बात बढ़ गई। हालांकि लक्ष्मी और डबराल के जाने के कुछ देर बाद झगड़ा भी शांत हो गया। इसके बाद उसने सपना के साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने विरोध किया और पति राजेंद्र के साथ हरिद्वारी को पीटा भी। इस बीच वह भागकर रसोई में गया और वहां से तवा उठाकर लाया और सपना के सिर पर वार किया, जिससे वह नीचे गिर गई। इस बीच राजेंद्र के साथ लड़ाई में हरिद्वारी लाल को भी चोट लग गई लेकिन तवे से वार करके राजेंद्र को भी लहूलुहान कर दिया। पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ वार तब तक करता रहा जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई।

पांच माह पहले हुई थी शादी
घटना के बाद राजेंद्र के पिता भी देहरादून पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजेंद्र देहरादून में एक होटल में काम करता था। उसने पांच माह पहले सपना से शादी की थी। वह दो माह तक सहारनपुर में भी रहा फिर तीन माह पहले उसे लेकर देहरादून आ गया। इसके बाद से वह सहारनपुर कम ही आता था। हरिद्वारी लाल उसके साथ रहता था। इस बात की जानकारी भी उन्हें नहीं थी।

गुरमीत की शिकायत पर हरिद्वारी लाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में लक्ष्मी और डबराल नाम के व्यक्ति की भूमिका की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में उनका कोई हाथ हत्याकांड में सामने नहीं आया है। हरिद्वारी लाल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
-जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी

उधारी का दबाव बनाकर बनाता था संबंध
हरिद्वारी लाल ने राजेंद्र को 40 हजार रुपये भी दिए थे। बकौल हरिद्वारी लाल उसने सपना से कहा था कि यह पैसे वह नहीं लेगा लेकिन, इसके लिए उसे उसके साथ रहना होगा। इसी का दबाव बनाकर उसने सपना से कई बार संबंध बनाए थे। आरोपी शुक्रवार रात को भी सपना के साथ जबरदस्ती करने गया था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड