उत्तराखण्ड

शादी के बाद घुमाने नहीं ले गया पति तो कोतवाली पहुंची पत्नी, मारपीट तक पहुंचा मामला

ख़बर शेयर करें -

पत्नी-पत्नी के बीच विवाद का पुलिस के पास एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पत्नी ने पति पर शादी के बाद एक बार भी डेट पर न जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उधर, पति ने भी डेट पर ले जाने से इन्कार करने पर पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक की शादी नौ माह पूर्व दिल्ली निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह रही है। इस बीच पत्नी ने पति को डेट पर ले जाने की बात कही। पति ने व्यस्तता की बात कहकर डेट पर ले जाने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इस पर पत्नी ने पति से मारपीट कर दी। साथ ही पति का घर छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ दिल्ली में ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

उधर, सोमवार शाम वह अपने परिवारवालों के साथ ससुराल पहुंची और शादी में दिए गए दहेज की एवज में रकम मांगी। इस पर विवाद हो गया और मारपीट हो गई। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। वहां पर पति ने पत्नी पर रात-रातभर दोस्तों के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। साथ ही विरोध करने पर अभद्रता की बात कही। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दिल्ली में ही कार्रवाई करने की बात कही। एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि दोनाें पक्षों को दिल्ली पुलिस के सामने ही अपना-अपना पक्ष रखने की बात कहते हुए कोतवाली से भेज दिया था। साथ ही विवाद करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।