क्राइमनवीनतम

उत्तराखंड # पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में खुला राज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पैठाणी थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना फर्जी साबित हुई। पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है। जांच में कई और बातें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक खंडखिल गांव में 18 सितंबर को पुलिस को यह जानकारी मिली कि पुष्कर सिंह रावत की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मृतका के गले पर फंदे के निशान दिखाई दिए। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने अगले दिन फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई। 19 सितंबर को मृतक महिला के भाई ने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो जांच में यह सामने आया कि पुष्कर सिंह रावत ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी। लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। और अग्रिम जांच जारी है।

Ad