क्राइम

पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुंचा पति, पुलिस को बताया मैंने कर दी है पत्नी की हत्या

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा रुद्रपुर में एक युवक ने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पति को हिरासत में लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक खेड़ा निवासी 26 साल की फराह की शादी भदईपुरा निवासी मशरूफ से कुछ माह पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि मशरूफ अक्सर दहेज के लिए फराह को परेशान किया करता था। बुधवार रात को खाना खाकर दोनों अपने कमरे में सो गए थे। सुबह छह बजे किसी बात पर मशरूफ ने फराह का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद सीधे कोतवाली पहुंचा। पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी है। इसका पता चलते ही सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी उसे लेकर भदईपुरा पहुंचा। जहां फराह की लाश बैड में पड़ी हुई थी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड