खेलनवीनतम

ICC ODI World Cup 2023 : विश्व कप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

ख़बर शेयर करें -

भारत में इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मुंबई में 27 जून मंगलवार को एक कार्यक्रम में मैचों की आधिकारिक जानकारी दी गई। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत का ग्रुप राउंड में पाकिस्तान से 15 अक्तूबर को महामुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।

टूर्नामेंट में खेलेंगी 10 टीमें
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा विश्व कप
इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

भारत के मैच

तारीखखिलाफजगह
8 अक्तूबरऑस्ट्रेलियाचेन्नई
11 अक्तूबरअफगानिस्तानदिल्ली
15 अक्तूबरपाकिस्तानअहमदाबाद
19 अक्तूबरबांग्लादेशपुणे
22 अक्तूबरन्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्तूबरइंग्लैंडलखनऊ
2 नवंबरक्वालीफायर-2मुंबई
5 नवंबरदक्षिण अफ्रीकाकोलकाता
11 नवंबरक्वालीफायर-1बेंगलुरु
15 नवंबरसेमीफाइनल-1मुंबई
16 नवंबरसेमीफाइनल-2कोलकाता
19 नवंबरफाइनलअहमदाबाद