जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

जिला अस्पताल में अब नियमित रूप से संचालित होगा आईसीयू, डीएम ने जारी किए ये आदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल में आइसीयू संचालन को लेकर डीएम ने जिला अस्पताल के दो डाक्टरों को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने आदेश का पालन न होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि 60 ऑक्सीजन युक्त बेड, छह आइसीयू तथा दो वेंटिलेटर मौजूद हैं। इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया है कि जिला अस्पताल में कार्यरत निश्चेतक डा. वेंकटेश द्विवेदी और रेडियोलॉजिस्ट डा. प्रदीप बिष्ट आईसीयू संचालन में दक्ष हैं। डा. वेंकटेश द्विवेदी को इसमें महारत हासिल है। अस्पताल के अन्य स्टाफ को भी आइसीयू संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए मानव संसाधन का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। जिसके तहत डा. बैंकटेश द्विवेदी और डा. प्रदीप बिष्ट को आइसीयू का संचालन करेंगे। दोनों डाक्टरों को अस्पताल के अन्य डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी आइसीयू संचालन के लिए प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आइसीयू से संबंधित सभी कार्य पीएमएस डा. आरके जोशी की देखरेख में संचालित किए जाएंगे। जिम्मेदार व्यक्तियों ने आदेशों की अवहेलना की तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी।


आइसीयू को रखा जाएगा चौबीसों घंटे क्रियाशील
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिला अस्पताल में आइसीयू को चौबीसों घंटे क्रियाशील रखा जाएगा। कोविड संक्रमित मरीज को आईसीयू की जरूरत पड़ती है तो उसका उपचार शतप्रतिशत आइसीयू में ही किया जाएगा। बताया कि आइसीयू सुविधा न मिलने से किसी कोविड संक्रमित की मृत्यु होती है तो इसके लिए उत्तरदायित्व तय कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को जल्द करें चालू : एसडीएम
चम्पावत। जिला अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने में अभी दो चार दिन का समय और लगेगा। शनिवार शाम को एसडीएम अनिल गब्र्याल के नेतृत्व में सीएमओ व पीएमएस ने प्लांट का निरीक्षण किया और कार्यदायी कंपनी को जल्द से जल्द प्लांट चालू करने के निर्देश दिए। कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार की ओर से प्रत्येक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाना स्वीकृत हुआ। प्लांट के लिए प्रदेश सरकार से करीब 19 लाख रुपये मिले। बजट के हिसाब से आरईएस ने गत वर्ष ही भवन बना कर तैयार कर दिया। लेकिन ऑक्सीजन प्लांट नहीं पहुंचा। विगत सप्ताह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी चम्पावत पहुंच गया। जिसके बाद कार्यदायी कंपनी ने प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया। शनिवार को एसडीएम अनिल गर्ब्याल, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी व पीएमएस डा. आरके जोशी ने संयुक्त रूप से प्लांट का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया है कि प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है। इंजीनियर के आने का इंतजार है। उम्मीद है कि इंजीनियर सोमवार को दिल्ली से पहुंच जाएगा। जिसके बाद इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद प्लांट सुचारू कर दिया जाएगा। दो चार दिन में प्लांट के चालू होने की उम्मीद है। इस दौरान कोविड नोडल डा. कुलदीप सिंह यादव व डा. मनीष बिष्ट भी मौजूद रहे।

Ad