लोहाघाट / आस-पास

बाराकोट-लोहाघाट मार्ग ठीक न हुआ तो होगा आंदोलन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त बाराकोट-लोहाघाट मोटर मार्ग दुरुस्त न होने पर लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ गहरा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क ठीक नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। बीते साल अक्तूबर में आपदा के दौरान क्वांरकोली और तहसील के समीप मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाले स्थान पर रात के समय वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है। कहा कि लोनिवि ने इन स्थानों में कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि अगर जल्द मोटर मार्ग को ठीक न किया गया तो वे लोनिवि के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोनिवि के प्रभारी ईई शिवाकर चौरसिया ने बताया है कि क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को ठीक कराने के लिए आपदा मद में स्टीमेट भेजे गए हैं। धनराशि स्वीकृत होने पर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

Ad