चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट के व्यापारियों का ऐलान, हथकरघा मेला लगा तो होगा आंदोलन

ख़बर शेयर करें -

प्रशासन की ओर से आगामी 25 मई से 13 जून तक जीआईसी खेल मैदान में मेला लगाने की दी है अनुमति

Ad

लोहाघाट/चम्पावत। प्रशासन की ओर से आगामी 25 मई से 13 जून तक जीआईसी खेल मैदान लोहाघाट में हथकरघा मेला लगाने की अनुमति दी गई है। जिससे लोहाघाट के व्यापारी भड़क गए हैं। बुधवार को व्यापारियों ने नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में सैनिक विश्रामगृह लोहाघाट में एक आपात बैठक का आयोजन किया।

बैठक में बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए प्रशासन के द्वारा हथकरघा मेला लगाने की अनुमति देने पर गहरी नाराजगी जताई गई। व्यापारियों ने कहा मेला लगने से उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा। व्यापारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं। उनके लिए दो वक्त का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है। सभी व्यापारियों ने एक सुर में हथकरघा मेले का विरोध किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कल गुरुवार को व्यापारी डीएम चम्पावत से मुलाकात कर हथकरघा मेले की अनुमति को निरस्त करने की मांग की करेंगे। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन मेला लगाता है तो लोहाघाट के समस्त व्यापारी बाजार बंद करने के साथ-साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारियों ने कहा किसी भी कीमत पर मेले को नहीं लगने दिया जाएगा। कहा हथकरघा मेले की आड़ में बाहर से आने वाले व्यापारियों के द्वारा चाइनीज आइटम के अलावा अन्य सामान बिना टैक्स का भुगतान किए बेचा जाता है। वहीं जीआईसी खेल मैदान में अग्निवीर भर्ती का प्रशिक्षण ले रहे युवा व खिलाड़ियों के द्वारा भी मेले का कड़ा विरोध किया गया है। कहा है कि कड़ी मेहनत से उनके द्वारा फील्ड तैयार किया गया है और मेला लगने से उनकी ट्रेनिंग भी प्रभावित होगी।

बैठक पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, महासचिव विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सूतेड़ी, कीर्ति बगौली, दीपक देव, जावेद, मनोज गर्ग, परवेज, गुलजार, सब्बू, मनोज शाह, नवल राय, हेमंत राय, इजहार, अशफाक आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad