उत्तराखण्डक्राइम

लीज पर लिया रेस्टोरेंट नहीं चल पाया तो शुरू कर दिया शराब का कारोबार, दो संचालक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के चोरगलिया रोड स्थित पूर्वी खेङा के एक रेस्टोरेंट संचालकों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बताया गया है कि रेस्टोरेंट लीज पर लेने के बाद हो रहे घाटे की भरपाई करने के लिए संचालकों ने रेस्टोरेंट में ही शराब बेचना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक आज पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी के आदेश के अनुपालन मे प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम के निर्देशन मे प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा/ मल्ला काठगोदाम उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा व कांस्टेबल विरेन्द्र नाथ व ह्रदयेश कुमार, लोकेश उपाध्याय ,नरेन्द्र कुमार संजय साहनी द्वारा गश्त /शांतिव्यवस्था व अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्वी खेड़ा चोगलिया रोड मे ग्रिल इन रेस्टोरेन्ट मे छापा मारकर रोस्टेरेन्ट के संचालको ललित भट्ट पुत्र गणेश भट्ट निवासी होटल ग्रिल इन पूर्वी खेङा गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष मूल पता दन्या जिला अल्मोङा के कब्जे क्रमशः एक गत्ते की पेटी के अन्दर 47 पव्वे 08 पीएम व्हिस्की शराब , दूसरी पेटी में 35 पव्वे मैकडवल व्हस्की शराब , तिसरी पेटी में 23 अध्धे मैकडवल्ल व्हस्की, अभियुक्त जीवन सिंह कनवाल पुत्र आनन्द सिंह कनवाल निवासी पश्चिमी खेङा गोबिन्द ग्राम गौलापाल थाना काठगोदाम जिला नैनीताल के कब्जे से एक गत्ते की पेटी के अन्दर 06 बोतल ब्लेन्डर प्राईड व्हीस्की , दूसरी पेटी में 07 बोतल मैकडवल रम , तथा तिसरी पेटी में 20 अध्धे ब्लैण्डर प्राईड व्हिस्की कुल (06 बोतल ब्लेण्डरप्राईट ,07 बोतल मैकडवल व्हिस्की, 20 अध्धे ब्लेण्डर प्राईड एवं 23 हाफ मैकडवल व्हिस्की , 35 पव्वे मैकडवल व्हिस्की ,47 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की )बरामद हुई ।जिसके सम्बन्ध में थाना काठगोदाम में रिपोर्ट दर्ज की गई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उक्त रेस्टोरेन्ट हमने लीज पर लिया था, जिसमे काफी नुकसान हो गया। इसके चलते दोनो ने नुकसान की भरपाई के लिये शराब बिक्री की योजना बनाई। इस बीच पुलिस ने हमे पकड़ लिया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड