जनपद चम्पावतटनकपुर

नकल की तो दस साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा, सीएम धामी बोले- टनकपुर के रास्ते मानसरोवर यात्रा शुरू की जाएगी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान नकल विरोधी कानून में होगा। नकल करने वाले बच्चों को दस साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। सीएम धामी ने ये बात उत्तरायणी मेले में कही।
सीएम ने कहा कि पटवारी भर्ती लीक का मामला सामने आया तो तत्काल ही परीक्षा निरस्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया। अगले दिन परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी। सरकार ने एक महीने के भीतर ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इससे पहले सीएम ने टनकपुर के गांधी मैदान में हरेला क्लब के उत्तरायणी मेले के शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तरायणी पर्व हमारे पूर्वजों की ओर से दी गई ऐसी धरोहर है जिससे देवभूमि की संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण होता आया है। सीएम ने कहा कि जल्द ही टनकपुर-सितारगंज हाईवे को फोरलेन बनाकर मानसरोवर यात्रा इस मार्ग से शुरू कराई जाएगी।