उत्तराखण्ड

पति पत्नी के बीच युवती की हुई एंट्री, कोतवाली में जमकर हुआ हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पति-पत्नी के बीच एक युवती की इंट्री से हंगामा खड़ा हो गया। यहां तक कि विवाद कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ गया। बाद में पुलिस ने पत्नी को पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर घर भेज दिया।
जसपुर निवासी युवक हल्द्वानी के गोरापड़ाव में एक स्कूल चलाता है। काशीपुर निवासी पत्नी बीते कुछ साल से उसके साथ हल्द्वानी में ही रहती है। रविवार को पति को लेकर कोतवाली पहुंची पत्नी ने पुलिस को आपबीती सुनाई। उसका कहना था कि उसके माता-पिता नहीं हैं। दो बच्चों का भरण पोषण उनके ही जिम्मे है। स्कूल चलाने वाला पति कुछ समय से एक युवती के साथ रह रहा है। विरोध करने पर पति और युवती तलाक लेने की बात कर रहे हैं। दोनों उसे और बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस के पूछने पर पति ने पत्नी के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने पत्नी को पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सलाह देकर घर भेज दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया है कि दोनों को आपस में विवाद सुलझाने के लिए कहा गया है। महिला की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।