नवीनतमनैनीताल

आईजी कुमाऊं बोलीं- पुलिसकर्मियों को बनाया जाएगा संवेदनशील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं रेंज की नई आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनाने पर काम होगा। थाने में शिकायत न सुनने से उच्चाधिकारियों तक मामले जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक पुलिसिंग जरूरी है। यही अपराध भी रोकेगी और पुलिस कर्मियों को कर्तव्य के प्रति प्रेरित भी करेगी।

आईजी ने कहा कि पहले बीट सिपाही, दरोगा और थाना प्रभारी क्षेत्र में गश्त पर रहते थे और सीओ मॉनिटरिंग करते थे। अब गश्त का तरीका सिमटा है, इसे फिर से सक्रिय किया जाएगा। गश्त से पुलिस का जनता से सीधा संवाद होता था। किसी भी सूचना पर सीधी कार्रवाई के बजाय उसे लटकाने की प्रवृत्ति भी कभी-कभी बड़ी घटना काे अंजाम दे देती है। इसे रोका जाएगा। उन्होंने कहा, एसडीआरएफ से समन्वय बनाकर पर्वतीय क्षेत्र में आपदा से बचाव के जरूरी संसाधन खुद ही बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। जाम से शहर को बचाने के लिए ठोस योजना बनेगी। पुलिसकर्मियों के स्ट्रेस आदि को दूर करने के लिए मेंटल हेल्थ की मजबूती पर भी काम किया जाएगा।