रेलवे की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित भड़के, प्रदर्शन कर जाम लगाने का किया प्रयास
टनकपुर। रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने की की गई कार्रवाई से प्रभावित लोगों में गुस्सा है। उन्होंने नगर में जुलूस निकाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने नगर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी टनकपुर नगर में लगे भाजपा के झंडे व पोस्टर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आए। अतिक्रमण हटाने से गुस्साए पीड़ितों ने रोडवेज बस स्टेशन के समीप जाम लगाने का भी प्रयास किया। जिसकी सूचना पर टनकपुर कोतवाल चंद्रमोहन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ जाम को खुलवाने का काम किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रेलवे ने बगैर नोटिस दिए कार्रवाई की है। उन्होंने मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी से गरीबों को किसी भी सूरत में ना हटाए जाने व हटाए जाने की सूरत पर गरीबों को दूसरी जगह बसाए जाने के वादे की याद दिलाते हुए उन्हें राहत दिए जाने की मांग की।
रेलवे रोड पर रेलवे की कार्यवाही से उपजे आक्रोश के बाद टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने मौके का मुयायना किया। साथ ही प्रशासन की रेलवे अधिकारियों से वार्ता के बाद फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोक दिया गया है। रेलवे की ओर से अचानक की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश दिखा। रेलवे अतिक्रमण को लेकर टनकपुर प्रशासन व रेल विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन होना है।जिसके बाद ही सूरत साफ हो पाएगी की आखिर रेल विभाग द्वारा रेलवे की भूमि पर बचे अतिक्रमण को आखिर अब कब तक हटाया जाता है।