उधमसिंह नगरनवीनतम

खटीमा : जमीन बंटवारे के विवाद में ग्रामीण ने तहसील परिसर में लगा ली खुद को आग, मचा हड़कंप, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में एक ग्रामीण ने जमीन के विवाद में तहसील परिसर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली। जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसी तरह आग को बुझा कर ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दियूरी निवासी नारायण सिंह ने पारिवारिक जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर तहसील परिसर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि नारायण सिंह अपने पिता की खरीदी 46 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर सुबह तहसील पहुंचे थे। बंटवारे में हो रही देरी या असहमति के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। जैसे ही उसने खुद पर आग लगाई, वहां मौजूद स्टांप वेंडर राशिद अंसारी और अजीम ने तुरंत कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, जबकि अन्य लोगों ने मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नारायण को 108 एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। तहसील परिसर में इस घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई और लोग इस दुखद घटना पर चर्चा करते नजर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नारायण सिंह के सामने आत्मदाह करने की नौबत क्यों आई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। नारायण सिंह की हालत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।