चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

‘आदर्श चम्पावत’ के लिए विभागीय समन्वय से योजनाओं का धरातलीकरण सुनिश्चित करें : सीडीओ

Ad
ख़बर शेयर करें -

आदर्श चम्पावत@2030 के क्रियान्वयन पर हुआ मंथन

Ad

चम्पावत। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जनपद चम्पावत को ‘आदर्श जनपद’ के रूप में विकसित करने के लिए चल रही कार्ययोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ‘आदर्श चम्पावत @2030’ के तहत बनाए गए ब्लूप्रिंट और गतिमान कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय और पारिस्थितिकी संतुलन को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का धरातलीकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, पशुपालन, कृषि, उद्यान, विद्युत सहित विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट ली गई। सीडीओ ने कहा कि जिन योजनाओं की डीपीआर बन चुकी है उनमें तत्काल कार्य प्रारंभ किए जाएं, जिन कार्यों में बजट स्वीकृत हो चुका है उनकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए तथा जो योजनायें शासन स्तर पर लंबित हैं, उनकी सूचना तत्काल भेजी जाए ताकि शीघ्र निस्तारण हो सके। डॉ. खाती ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘आदर्श चम्पावत’ को जनआंदोलन का रूप देने के लिए आम जनता से भी सुझाव आमंत्रित किए जाएं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad