चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में एसओजी व पुलिस की टीम ने 22 ग्राम स्मैक समेत छह को गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। बनबसा में पुलिस व एसओजी की टीम ने नशा तस्करों पर करारा प्रहार करते हुए छह युवकों को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी, दो स्कूटी, तीन मोटर साइकिलें व स्मैक पीने वाली सामग्री बरामद हुई है।

एसपी के आदेश पर शनिवार को सीओ के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम ने बनबसा पुलिस टीम के साथ भारत-नेपाल बोर्डर चैकिंग के दौरान ग्राम देवीपुरा जंगल में सैमल के पेड़ के नीचे 22 ग्राम स्मैक सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 मोटर साइकिल, 02 स्कूटी, 18980 रूपये नगद, 05 मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ थाना बनबसा में नियमानुसार वैधानिक कार्यावाही करते हुए धारा 8/21/27/29/60 NDPS Act में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Ad

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शशांक भंडारी 33 वर्ष पुत्र चन्द्र किशोर सिंह निवासी चन्दनी थाना बनबसा, अभिषेक दमय 19 वर्ष पुत्र गोरखे दमय निवासी दो धारा चांदनी थाना बाबाथान जिला कंचनपुर नेपाल, दलीप चन्द उम्र 35 वर्ष पुत्र मगनी चन्द निवासी वार्ड नंबर 05 सुखा साल थाना गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल, आशीष चन्द उम्र 32 वर्ष पुत्र वीर बहादुर चन्द निवासी वार्ड नंबर 10 सुखासाल तीन तारा थाना गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल, रोहित सिंह महर उम्र 28 साल पुत्र खुशाल सिंह महर निवासी ग्राम चन्दनी थाना बनबसा व किशन कार्की उम्र 26 साल पुत्र करन कार्की निवासी वार्ड नंबर 10 गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल शामिल हैं।

अभियुक्तों को रोहनलाल पुत्र इतवारी लाल निवासी वार्ड नंबर 05 बनबसा, सूरज उर्फ ड्रामा पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी वार्ड नंबर 07 बनबसा, सौरभ उर्फ खुक्का पुत्र नरेशपाल निवासी वार्ड नंबर 05 नई बस्ती बनबसा व अंकित सक्सेना उर्फ बल्ली पुत्र अनिल सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 5 बनबसा ने स्मैक उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने बताया कि शंशाक भंडारी के विरूद्ध थाना बनबसा में एक अभियोग NDPS Act की पंजीकृत है अन्य अभियुक्तण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि गलत संगत में पड़कर वो नशा करना सीख गये। अब स्मैक पीने की आदी हैं। नशा करने के लिए वो स्मैक रोहनलाल, सूरज उर्फ ड्रामा, सौरभ उर्फ खुक्का से खरीद कर लाते थे। सभी के खिलाफ थाना बनबसा में धारा-8/ 21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एचसी मतलूब खान, महेन्द्र डगवांल, कांस्टेबल उमेश राज, कुलदीप सिंह, ललित चौधरी, सूरज कुमार, जगदीश कन्याल, संदीप पुन्डीर व विक्रम सिंह शामिल रहे।