चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 70.21% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान सोमवार को विकास खंड चम्पावत एवं बाराकोट में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई। मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चला।

मतदान प्रतिशत की प्रगति इस प्रकार रही…

सुबह 10 बजे तक: कुल 13.92% मतदान हुआ, चम्पावत में 14.31%, बाराकोट में 12.78%
दोपहर 12 बजे तक: कुल मतदान 32.35%, चम्पावत में 32.35%, बाराकोट में 30.11%
दोपहर 2 बजे तक: कुल 47.15% मतदान, चम्पावत में 48.59%, बाराकोट में 42.92%
शाम 4 बजे तक: मतदान बढ़कर 61.40% तक पहुंचा, चम्पावत में 63.13%, बाराकोट में 56.32%

अंतिम मतदान प्रतिशत: दोनों विकास खंडों में कुल 70.21% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया चम्पावत में 72.23%, बाराकोट में 64.30% मतदान हुआ।
जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर समय से पहुंच गईं।