चम्पावत में प्रसूता की मौत से गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, धरना दिया


चम्पावत। प्रसव के दो सप्ताह बाद बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में दम तोड़ने वाली महिला के मायके पक्ष के लोगों ने सोमवार को जिला अस्पताल में चार घंटे तक धरना.प्रदर्शन किया। मायके पक्ष के साथ गांव के आए दर्जनों लोगों ने प्रसव में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों और परिजनों ने चेतावनी दी अगर सात दिन के भीतर लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। गुस्साए ग्रामीणों को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूटे रहे। ग्रामीणों के हंगामे के चलते जिला अस्पताल में अफरा तफरी के हालात रहे।


