चम्पावत # यहां डायरिया से पीड़ित छह माह के शिशु ने दम तोड़ा, ग्राम प्रधान समेत छह का चल रहा उपचार
नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट ब्लाक के ग्राम सुल्ला में डायरिया से छह माह के एक मासूम की मौत हो गई। शिशु को गंभीर हालत में मंगलवार को उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं चंपावत जिला अस्पताल में तीन दिन से इलाज करा रहे ग्राम प्रधान सहित छह लोगों की तबियत में सुधार है। जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर सुल्ला गांव में एक हफ्ते से उल्टी-दस्त का प्रकोप है। मंगलवार को गांव के अर्जुन सिंह के छह माह के पुत्र कृष्णा को उल्टी-दस्त के चलते अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एमएस डॉ. जुनैद कमर ने बताया है कि बच्चे की मौत शरीर में पानी की कमी की वजह से हुई। बताया कि दो दिन तक गांव में लगाए गए शिविर में परिजनों ने बच्चे को नहीं दिखाया। चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती ग्राम प्रधान सावित्री देवी (27) पत्नी त्रिलोक सिंह, सरस्वती देवी (42) पत्नी रामी चंद डुंगरालेटी, लक्ष्मण सिंह (45) उनकी पत्नी थारू देवी (42), प्रहलाद सिंह (55) पुत्र आन सिंह, लक्ष्मी कुमारी (15) पुत्री धन सिंह की तबियत में सुधार है। पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी का कहना है कि सभी के स्वास्थ्य में सुधार है।