जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में जिला प्रशासन ने किया भूकंप का मॉक ड्रिल, सिमल्टा, गौड़ी किमतोली रोड व जीजीआईसी में किया गया पूर्वाभ्यास

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाओं से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा जिला मुख्यालय चम्पावत में भूकंप मॉक ड्रिल (पूर्व अभ्यास) किया गया। मॉक ड्रिल को लेकर मंगलवार को ही विभिन्न विभागों के साथ तैयारी बैठक एवं टेबल टॉक एक्सरसाइज की गई। उसके अनुसार ही भूकंप मॉक ड्रिल को संपन्न कराया गया। भूकंप मॉकड्रिल में प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम के अधिकारियों, पुलिस, अर्द्ध सैन्य बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही विभिन्न वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


मॉक ड्रिल के अंतर्गत भूकंप की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी व आईआरएस के अधिकारी जनपद के आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे तथा आईआरएस प्रणाली को प्रभावी किया। जिलाधिकारी ने आपदा परिचालन केन्द्र में पहुंचते ही तत्काल भूकंप के केंद्र एवं हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रथम जानकारी के अनुसार मॉकड्रिल के अंतर्गत भूकंप का केन्द्र बिन्दु बागेश्वर जिले के कपकोट को दर्शाया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने 5.9 रही। जनपद में तीन स्थानों ग्राम पंचायत सिमल्टा, जीजीआईसी चम्पावत तथा गौड़ी किमतोली मार्ग में मॉक ड्रिल किया गया।

मॉक ड्रिल की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी ने जनपद में बनाए गए स्टेजिंग एरिया गोरलचौड़ में आईआरएस के अधिकारियों, पुलिस, अर्द्ध सैन्य बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विभिन्न वॉलिंटियर्स के साथ ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूकंप मॉक ड्रिल पूर्वाभ्यास पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सभी टीमों के द्वारा आपसी समन्वय से रिस्पॉन्स टाइम को कम करते हुए सफलतापूर्वक राहत एवम बचाव का कार्य किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आपदा की घटना के उपरांत रिस्पांस टाइम को न्यून करते हुए राहत एवं बचाव के कार्य करना ही सभी की प्राथमिकता है, जिससे होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है। मॉक ड्रिल में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, आब्जर्वर सैनिक कल्याण अधिकारी वीपी भट्ट, एसएसबी के डेप्युटी कमांडेंट पंचम वाहिनी हेमंत कुमार, डेप्युटी कमांडेंट 15 बटालियन एनडीआरएफ अमित पाठक, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, रिंकु बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।