जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

प्रभारी ​डीएम वर्मा ने पूर्णागिरि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा, आपदा निधि से स्वीकृत हुए हैं 63 लाख के काम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में विभिन्न विकास कार्यों सुविधाएं, व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ ककराली गेट से मां पूर्णागिरि धाम तक विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर समिति एवं अधिकारियों के साथ पूर्णागिरि धाम स्थित मंदिर समिति कार्यालय में बैठक की। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2023 मां पूर्णागिरि मेले से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण करने की मांग की। जिस पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों द्वारा उनके विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य तथा प्रस्तावित योजनाओं के बारे में अवगत कराया।


बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में मानसून काल में हुए नुकसान के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत व सुधारीकरण कार्य हेतु लोनिवि एवं अन्य विभागों को आपदा निधि से इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु 63 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं, जिससे विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त भैरव मंदिर में स्थाई चिकित्सालय हेतु शासन को भूमि का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु पेयजल निगम द्वारा पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत के अनुरूप कार्य प्रगति पर है। साथ ही जल संस्थान द्वारा भी पेयजल मरम्मत सुधारीकरण का कार्य किए जाने हेतु टेंडर की कार्यवाही कर ली गई है। माह जनवरी अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। क्षेत्र में विद्युत की लो-वोल्टेज की समस्या के संबंध में उपखंड अधिकारी विद्युत ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 5 ट्रांसफार्मर बदलने के साथ ही ठुलीगाड़ में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर बजट हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
मां पूर्णागिरि धाम में यात्री हेतु शेड व रेलिंग निर्माण आदि कार्यों को किए जाने के संबंध में आरडब्ल्यूडी से आए सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया की शेड व रेलिंग निर्माण आदि कार्य हेतु 66 लाख का प्रस्ताव तैयार कर टीएसी हेतु भेजा गया है। बैठक में मंदिर परिसर क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के संबंध में जिला पंचायत को निर्देश दिए कि संपूर्ण मंदिर क्षेत्र में कूड़े के स्थाई समाधान हेतु वैज्ञानिक विधि से डीपीआर तैयार करें। साथ ही क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट हेतु मंदिर समिति से स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की सहमति बनी। इसके अतिरिक्त बैठक में अवगत कराया कि क्षेत्र में धूनी स्थल व नवदुर्गा ज्योति स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु आरडब्ल्यूडी द्वारा 81 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बैठक में पीडब्ल्यूडी से आए एई द्वारा बताया कि पूर्णागिरि से रोलगाड़-कोटकेंद्री-चूका तक 15 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति के साथ ही 51.08 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। सर्वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा कार्य प्रारंभ हो गए हैं उनकी उनके फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट 2 दिन में उपलब्ध कराएं तथा जिनके द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं उसमें भी सूचना 2 दिन में उन्हें उपलब्ध कराएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा जमरानी-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। भैरव मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा पुरानी टीआरसी के स्थान पर बहुमंजिला कार पार्किंग तथा पर्यटन आवास गृह का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है तथा इसी के साथ जिला पंचायत द्वारा भी 700 वाहन क्षमता की खुली पार्किंग के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। हनुमान मंदिर में पेयजल टंकी की मरम्मत एवं मार्ग निर्माण का कार्य किए जाने हेतु भी जल संस्थान तथा आरडब्ल्यूडी को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक एंबुलेंस की नियमित व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों में सड़क धसाव व क्षतिग्रस्त मार्ग को शीघ्र मरम्मत हेतु निर्देशित किया कि आपदा निधि से उन्हें धनराशि आवंटित की गई है क्षेत्र में इन कार्यों हेतु उसे शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाए।
बैठक उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि टनकपुर हिमांशु कफलटिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल संस्थान, जल निगम के साथ ही मंदिर समिति से अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, मोहन पांडे, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, राजेंद्र तिवारी, बिशन भट्ट, सुभाष पांडे, मनोज पांडे, प्रकाश पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।