जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमस्वास्थ

प्रभारी मंत्री पांडेय ने किया संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण, कोरोना के मरीजों का हालचाल जाना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रदेश के पंचायती राज, खेल व प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कोविड-19 के बढते संक्रमण के रोकथाम एवं कोविड-19 संक्रमितों मरीजों के बेहतर उपचार को लेकर रविवार को संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित लोगों का हालचाल जाना। उन्होने अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बैड, आक्सीजन, आईसीयू, वैंटीलेटर, दवाईयां आदि के व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें। दवाओं व आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिससे किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करें। प्रभारी मंत्री ने कोविड कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने जिलाधिकारी और पीएमएस को स्टाफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद में वैंटीलेटर, आईसीयू, आक्सीजन, बैड, दवाईयाॅ आदि पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं। किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को घबराने की आवश्कता नहीं है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि जनपद में आक्सीजन, दवाइयाॅ, राशन इत्यादि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी में करने वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जनपदवासी को कोई भी असुविधा होती है तो तत्काल कोविड कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।


उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रान्ति पर ध्यान न दें। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करें तथा अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयें, अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें एवं शासन व प्रशासन द्वारा जारी सभी गाईडलाइनों पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सभी तैयारियां पूरी हैं। सभी कोविड केयर सेंटरों में बैड, आक्सीजन आदि की पर्याप्त मात्रा है तथा व्यवस्था लगातर बढ़ाई भी जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद में बैड, आक्सीजन, दवाईयां आदि की पूरी व्यवस्था है तथा पुलिस व प्रशासन दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. वीके जोशी, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. उमर, डॉ. आफताब आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा आदि मौजूद रहे।

Ad