Monday, December 23, 2024
Latest:
उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमरुद्रप्रयाग

देवभूमि में कलयुगी बेटों ने किया महापाप, अपने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव को भी जला दिया

ख़बर शेयर करें -

पुलिस के अनुसार दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में दो कलयुगी बेटों ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उन्होंने शव को भी जला दिया। वारदात जब सामने आई तो उसने हर किसी को झकझोर दिया।

केदारघाटी के बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को भी जला दिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। हर कोई घटना से स्तब्ध है। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला आज सुबह का बताया जा रहा है। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया।

बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52) के दो पुत्रों ने बुधवार रात्रि को उनके साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी। बृहस्पतिवार सुबह दोनों बेटे अपने पिता के शव को लेकर नदी किनारे पहुंचे और जला दिया। नदी किनारे उठता धुंआ देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व घर आया था। दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।