उत्तराखण्ड

खटीमा में परिजनों ने बच्ची को गुलदार के मुंह से छुड़ाया, घायल बच्ची का चल रहा उपचार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। गुलदार के हमले में एक बच्ची घायल हो गई। परिजनों ने चीख पुकार सुन गुलदार के मुंह से बच्ची को छुड़ा लिया और उसकी जान बचा ली। बुधवार देर शाम सात बजे ग्राम खैरा गिधौर के रहने मोहम्मद यूसुफ की 9 वर्षीय बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खाना खा रही थी कि घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीखपुकार सुन घर में मौजूद पिता मोहम्मद युसूफ और उनकी जुलेखा बीवी ने गुलदार के ऊपर डंडों से हमला कर बच्ची को बचा लिया। गुलदार हमले से घबराकर भाग गया। परिजनों ने इसकी सूचना रेंज अधिकारी जोलासाल विजय भट्ट और स्थानीय समाजसेवी चंदू मुडेला, हरस्वरूप को दी। वन विभाग के महिपाल सिंह और परमजीत सिंह ने बच्ची को दियूरी सीएससी में भर्ती कराया। फार्मासिस्ट राजीव वर्मा और स्टाफ के द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है। राजीव वर्मा ने बताया है कि बच्ची खतरे से बाहर है। उधर, क्षेत्र में परिजनों द्वारा गुलदार से भिड़ कर बच्ची को बचा लेने पर उनके साहस और हौसले की तारीफ की जा रही है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड