चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट में एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लोहाघाट के हथरंगिया में मजार के पास रहने वाले 20 वर्षीय युवक तुषार कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ने शनिवार लगभग 4:00 बजे के आसपास अपने घर के अंदर अज्ञात कारणों के चलते बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के दादा के द्वारा अपने पोते को फांसी में लटके हुए देखा तो उनके द्वारा युवक के पिता को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद आनन फानन में दरवाजे को खोलकर परिजन युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉ. बीना मेलकानी ने बताया अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र कोरंगा ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच एसआई धर्मेंद्र कुमार के द्वारा की जा रही है। घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ad
Ad