चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट हथकरघा मेला: जनसुनवाई में लोगों ने जोर देकर कहा जीआईसी खेल मैदान में न लगे मेला

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट में शांति भंग की आशंका को देखते हुए नहीं लगेगा हथकरघा मेला एसडीएम ने आदेश किए जारी

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर में स्थित जीआईसी खेल मैदान में हथकरघा मेला लगाने के संबंध में चल रहे विवाद और न्यायालय के आदेश के बाद वन पंचायत सभागार में शनिवार को एसडीएम नीतू डांगर की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इसमें व्यापारियों, ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों, खेल प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं आदि ने मजबूती से अपना पक्ष रखा और मेले को अन्य जगह आयोजित करने की बात प्रमुखता से उठाई। सुनवाई करने के बाद शाम को एसडीएम ने लोहाघाट में शांति भंग की आशंका को देखते हुए हथकरघा मेला नहीं लगाए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि वे हथकरघा मेले का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस मेले का उद्देश्य हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हथकरघा मेला लगता है तो मेले में केवल हथकरघा से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री की अनुमति ही दी जाए न कि चीन निर्मित सामान, प्लास्टिक, रेडीमेड कपड़ों या अन्य वस्तुओं की बिक्री की।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि नगर में केवल एक ही मैदान और हेलिपैड है। प्री-मानसून सीजन चल रहा है। ऐसे में कोई अप्रत्याशित घटना होने पर बचाव के लिए क्षेत्र में कोई वैकल्पिक हेलिपैड उपलब्ध नहीं है। लोगों ने जीआईसी खेल मैदान में मेले के आयोजन का विरोध किया। एसडीएम नीतू डांगर ने सभी पक्षों की बात को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों और आपत्तियों पर विचार कर नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दें कि अदालत ने मेला रद्द करने के मामले में एसडीएम को फटकार लगाई थी और 48 घंटे में निर्णय लेने का आदेश दिया था। जनसुनवाई में पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, तहसीलदार जगदीश नेगी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी घनश्याम भट्ट, ग्राम प्रधान प्रशासक पाटन जानकी बोरा, व्यापार मंडल महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेडी, कोषाध्यक्ष टीकादेव खर्कवाल, मां झूमाधुरी मेला समिति अध्यक्ष मोहन पाटनी, प्रकाश बोहरा, ताज मोहम्मद सहित अन्य व्यापारी व लोग मौजूद रहे।

लोहाघाट में शांति भंग की आशंका को देखते हुए नहीं लगेगा हथकरघा मेला एसडीएम ने आदेश किए जारी

लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में लगने वाले हथकरघा मेले को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। न्यायालय के आदेश पर आज एसडीएम लोहाघाट ने मेला आयोजक, ग्राम प्रधान पाटन पाटनी प्रशासक व जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल व खिलाड़ियों के पक्षों क जनसुनवाई के दौरान सुना। इसके बाद न्यायालय के आदेश के तहत 48 घंटे के भीतर एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने आदेश जारी किया है। आदेश में एसडीएम लोहाघाट ने अपने 22 मई के फैसले को बरकरार रखा हुआ है। जिसके तहत अब जीआईसी खेल मैदान में शांति भंग की आशंका, मानसून कॉल तथा खिलाड़ियों की तैयारी में आ रहे व्यवधान को देखते हुए हथकरघा मेला नहीं लगेगा। आदेश में कहा गया है सभी पक्षों की सुनवाई तथा थानाध्यक्ष की आख्या जिसमें शांति भंग की आशंका जताई गई है, को देखते हुए 22 मई के आदेश को बरकरार रखा जाता है। वहीं एसडीएम लोहाघाट के आदेश पर व्यापारियों में खुशी जताई है। व्यापारियों ने उनकी समस्या सुनने व समाधान करने के लिए एसडीएम लोहाघाट व जिला प्रशासन का आभार जताया है। व्यापारियों ने कहा यह उनकी एकता की जीत है। मामले में अब मेला आयोजक व पंचायत प्रतिनिधि एसडीएम के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा एसडीएम ने दबाव में एक पक्षीय फैसला दिया है और ग्राम पंचायत के हितों व अधिकारों को अनदेखा किया है।

Ad