जनपद चम्पावतनवीनतम

मां वाराही धाम देवीधुरा में खेतीखान के होल्यारों ने मचाई होली की धूम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मां वाराही के धाम देवीधुरा में पहली बार मां वाराही मंदिर कमेटी की ओर से दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ बुधवार को हुआ। पहले दिन खेतीखान (होली एवं डाक्यूमेंट्री समिति खेतीखान) के होल्यारों ने खोलीखांड दूबाचौड़ में खड़ी होली का गायन किया गया। खेतीखान के होल्यारों ने ‘तुम तो भई तपवान भवानी वाराही अवतार लियो’, ‘दुख टेक पुकार रही द्रोपदी सभा में रो रही’ सहित अन्य होलियों का गायन किया गया। खेतीखान से आए होली दल में गोपाल सिंह मनराल, कैलाश सेलिया डॉ. बद्री दत्त भट्ट, प्रकाश सिंह देव, किशन सिंह देव, महेश जोशी, कोशोर जुक्रया, चतुर सिंह, अनिल भट्ट के साथ ही मां वाराही मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लामगड़िया, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, हयात सिंह, चन्दन बिष्ट, ईश्वर बिष्ट, विशन चम्याल, रोशन लामग्रिया, नवीन राणा, विक्रम कठायत आदि मौजूद रहे। इससे पहले मां वाराही मन्दिर समिति के संरक्षक पूर्व प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, हयात सिंह, विशन सिंह, कीर्ति बल्लभ शास्त्री आदि ने मां की चुनरी व होली की टोपी पहना कर होल्यारों का स्वागत किया।