जनपद चम्पावतटनकपुर

बेटी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के वार्ड नंबर एक शारदा चुंगी निवासी मीना सागर ने रविवार को परिजनों के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंच कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। वे अपनी मृतका पुत्री को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं। उन्होंने पुत्री की मौत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी पुत्री के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी। मीना सागर का आरोप है कि उनकी पुत्री सुषमा पर उसके ससुरालियों ने बहुत अत्याचार किया। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। जब तक गिरफ्तारी नहीं की जाएंगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने धारा 304, 498ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। धरना दे रहे मृतका के परिजनों से एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने वार्ता की, लेकिन वे धरना समाप्त करने को राजी नहीं हुए। धरना देने वालों में सुभाष चन्द्र सागर, शंकर सिंह, राजेंद्र कुमार, दुर्गा देवी, डौली, संतोष, ईला रानी, प्रेमा देवी, अविनाश आदि शामिल रहे।