टनकपुर में महिला से लाटरी के नाम पर आठ हजार रुपये की ठगी हुई

टनकपुर। इन दिनों क्षेत्र में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोग आए दिन साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ठगी का शिकार बन रहे हैं। अब ठगों ने लॉटरी के नाम पर महिला से आठ हजार रुपये ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर के वार्ड नम्बर 03 निवासी सजिया पत्नी इमरान को 1 अप्रैल को नए नम्बर से फोन आया। जिसमें उन्हें लॉटरी लगने की बात कहकर आठ हजार रुपये देने की मांग की गई। लालच में आकर महिला ने दो किश्तों में पहले पांच हजार फिर तीन हजार कुल 8 हजार रुपए साइबर ठगों को ऑनलाइन माध्यम से दे दिए। कुछ दिनों तक जब महिला को लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद उन्होंने थाने आकर मामले की सूचना साइबर सेल में दर्ज कराई है।

