टनकपुर में dream11 के नाम से फौजी को लगा 67 हजार का चूना

टनकपुर। देश में जहां dream11 का चलन विकराल रूप ले रहा है, वहीं आज टनकपुर कोतवाली में dream11 के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आमबाग निवासी रविंद्र सिंह पुत्र विशन सिंह जो कि सेना में जवान के पद पर तैनात है और इन दिनों छुट्टी में घर आया है। वह कुछ समय से dream11 में क्रिकेट टीम बनाकर ऑनलाइन खेल रहा है। इसी दौरान वह साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसके एकाउंट से ठग ने 67 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी के अभाव में उसने साइबर ठग को ओटीपी बता दिया। बैंक से मैसेज आने पर उसे ठगे जाने की जानकारी मिली। रविंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा धारा 420 व आईटी एक्ट 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

