चम्पावत : एसएस जीना विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण हुआ, सेनानियों की धरती में सेनानियों का हुआ स्मरण
चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर में निदेशक डॉ. नवीन भट्ट ने ध्वजारोहण के बाद कुलपति का संदेश पढ़ा। डॉ.रविशंकर जोशी, डॉ. रिचा तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश महर, पूर्व अध्यक्ष मनीष महर, पारस महर आदि ने विचार रखे। इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम… के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
सेनानियों की धरती में सेनानियों का हुआ स्मरण
खेतीखान/सूखीढांग। काली कुमाऊं के शेर सेनानी पंडित हर्ष देव ओली की धरती खेतीखान के इंद्रा पार्क में आजादी का समारोह मनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीलाल वर्मा, लक्ष्मी दत्त ओली, राजेश ओली, गिरीश ओली, गोपाल मनराल, प्रवीण ओली, मनीष ओली, आलोक वर्मा, सचिन गड़कोटी, केशव दत्त ओली, देवकीनंदन खर्कवाल आदि ने सेनानियों का स्मरण करते हुए आजादी की वीरगाथाओं के संस्मरण सुनाए। वहीं सात सेनानियों के गढ़ सूखीढांग क्षेत्र के धूरा सेनानी स्मारक में आजादी की वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।