जनपद चम्पावतटनकपुरराजनीति

टनकपुर में कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंच दी सामूहिक गिरफ्तारी, प्रदर्शन भी किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ​गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में क्षेत्र के कांग्रेसियों ने सोमवार को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही कोतवाली पहुंच कर सामूहिक गिरफ्तारी दी और मौनव्रत रखा। कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से काली पट्टी बांध कर मुख्य बाजार से जुलूस निकाल कर कोतवाली पहुंचे और सामूहिक गिरफ्तारी दी। साथ ही मौन उपवास पर भी बैठे। इससे पहले हुई सभा में हेमेश खर्कवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन पूरी तरह फेल हो गए हैं। आने वाले समय में देश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार को सबक सिखायेगी। भाजपा की तानशाह सरकार ने अंग्रेजी सरकार की ज्यादतियों की याद दिला दी है। प्रदर्शन करने वालों में अनिल चौधरी पिंकी, रमेश चंद, अनिल प्रसाद सिन्हा, गोपाल बिष्ट, नीरज मिश्रा, नासीर हुसैन, भैरव दत्त जोशी, वासुदेव पंत, सुभाष चंद, शंकर पाल, अशोक मुरारी, दिनेश लाल, मुस्तफा हसन, अमित खन्ना,संजय गर्ग, नरेश सकारी, देवेन्द्र सिंह, इरशाद अंसारी, मुशीर खान, श्याम कठायत, पाती राम, बच्ची सिंह महर, दीपक नाथ, जगदीश खर्कवाल,, जगदीश बिष्ट, मोहम्मद नवी, ईशु अग्रवाल, रूपेश कुमार, श्याम कुमार, शाहवेज अंसारी, राहुल कुमार, सौरव गिरी, जावेद सिद्दीकी, जावेद अंसारी आदि शामिल रहे।

टनकपुर कोतवाली में मौन उपवास पर बैठे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल व अन्य कांग्रेसी।