टनकपुर : नयागोठ में हाथी ने फसल रौंदीं, दुकान का शटर भी तोड़ा
टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि मार्ग के नयागोठ गांव में हाथी ने रात भर उत्पात मचाया। हाथी ने पांच ग्रामीणों की गेहूं की फसल बर्बाद कर दी। इतना ही नहीं हाथी ने एक दुकान का शटर भी तोड़ डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्राम प्रधान ने मुआवजा व सोलर फेंसिंग ठीक कराए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 11-12 जनवरी की रात जंगल से निकला हाथी पंडित भीम दत्त पांडेय की दुकान पर टूट पड़ा और शटर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर मोहन भंडारी, विनीत सिंह, सतीश पंत, जगदीश पंत व रमेश सिंह के खेतों में घुसकर गेहूं रौंद डाला। हुंकार से जगे ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी को भगाया। ग्राम प्रधान कंचन देवी ने वन विभाग से नुकसान का मुआवजा व क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग दुरुस्त करने की मांग की। जंगल से सटे गांवों में हाथियों का आतंक बढ़ गया है।

