टनकपुर में पुलिस व एसएसबी की टीम ने 10.65 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
टनकपुर। टनकपुर में पुलिस ने 10.65 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी अजय गणपति कुंभार के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में थाना टनकपुर पुलिस टीम व सशस्त्र सीमा बल की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए अल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूके03सी/1586 में 10.65 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए शहजादे खान उर्फ सज्जू पुत्र स्व. जाहिद राशिद खान निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन, टनकपुर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर, हे0 कानि0 एजाज अहमद, कानि0 शाकिर अली, कानि0 नासिर हुसैन, एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र, कांस्टेबल जीडी सोलंकी, जीडी पुनीत शामिल रहे।