टनकपुर में लोक अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को किया सम्मानित
टनकपुर। पिछले एक साल में किए गए बेहतरीन व सराहनीय कार्य के लिए लोक अधिकार मंच ने शुक्रवार को मां पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को सम्मानित किया। वरिष्ठ संरक्षक दिनेश चंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के कार्यों व व्यवहार की प्रशंसा की। मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एसडीएम कफल्टिया ने अपने कार्यकाल की शुरूआत में ही क्षेत्र के निर्धन व दूरस्थ छात्रों की कठिनाई को देखते हुये क्षेत्र में पुस्तकालय खुलवाए। इससे छात्र छात्राओं को खासा लाभ मिल रहा है। एसडीएम ने कोरोना काल में स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए प्रत्येक व्यक्ति के लिए समुचित भोजन, चिकित्सा व उपचार आदि व्यवस्थाओं का बेहतर प्रबंध किया। पिछले दिनों अतिवृष्टि की वजह से आई आपदा में भी एसडीएम ने दिन रात मुस्तैदी के साथ कार्य किया। उन्होंने पुलिस और सेना के साथ मिल कर आपदा से जनता को बचाने का कार्य किया। कहा कि हिमांशु कफल्टिया जैसा एसडीएम मिलने क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में अध्यक्ष संजीव आर्य उर्फ छूटटू, महामंत्री मुकेश साहू, उपाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, प्रेमा देवी, सुनील बाल्मीकि, मनमोहन सिंह, मंत्री सुभाष सागर, इरशाद हुसैन, भोले शंकर, कोषाध्यक्ष राज सिंह आदि मौजूद रहे।