जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में वृद्धा को ठग कर जेवरात उड़ा कर ले जाने वालों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। चम्पावत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टनकपुर क्षेत्र की वृद्ध महिला से ज्वैलरी की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है।


गुरुवार 16 मार्च को मोहित कनवाल पुत्र हीरा सिंह कंनवाल निवासी ग्राम गैण्डाखाली, नं.0 3 टनकपुर ने सूचना दी गयी कि उसकी आमा आनंदी देवी निवासी चकरपुर अंजनिया हमारे घर गैंण्डाखाली नं0 3 आई हुई थीं। सुबह करीब 09.30 बजे पीलीभीत चुंगी टनकपुर के पास एक वाहन सं0 HR51CC/5579 ने गाड़ी रोक कर मेरी आमा को बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा कर चला गया। तभी उसके पास फोन आया कि तेरी आमा के साथ ठगी हो चुकी है। जब उसने अपनी आमा से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने आपबीती बताई कि मुझे एक कार में तीन लोग पीलीभीत चुंगी टनकपुर में मिले। जिन्होंने मुझे कार में बैठाकर आगे ले जाने के बाद मुझसे कहा कि आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। आप अपने सारे गहने उतार कर हमें दे दो नहीं तो इसे पुलिस जमा कर लेगी। तब उन लोगों के कहने पर मेरी आमा ने अपने कान के सोने के झुमके और गले का मंगलसूत्र उतार कर उन्हें दे दिया। उसके बाद वह उसकी आमा को अपनी गाड़ी में बिठाकर बनबसा की ओर ले गए तथा बनबसा जगपुड़ा पुल के पास आमा को गाड़ी से उतार दिया और आमा के गहने लेकर चले गए।
सूचना पर एसपी के निर्देश पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ अविनाश वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टनकपुर चन्द्रमोहन सिंह व एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिहं खड़ायत के नेतृत्व में घटना के अनावरण को पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए लोगों से व्यापक पूछताछ की गयी तथा मुखबीरखास को सक्रिय करते हुऐ सुरागरसी-पतारसी की गयी। साथ ही वाहन HR51CC-5579 के सम्बन्ध में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। साथ ही सरहदीय जनपदों, प्रभारी निरीक्षक खटीमा, प्रभारी निरीक्षक किच्छा, थानाध्यक्ष मुडेली उत्तर प्रदेश, थानाध्यक्ष डिडोली उत्तर प्रदेश व अन्य रूट के सम्बन्धित थानाध्यक्षों से सम्पर्क कर वाहन के बारे में जानकारी देते हुए चैकिंग हेतु अवगत कराया गया तथा मार्ग में पडने वाले टोल प्लाजा के प्रबन्धकों से लगातार सम्पर्क कर वाहन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
पुलिस टीम द्वारा लगातार व त्वरित कार्यावाही के फलस्वरूप थाना रजबपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दौराने चैकिगं कार HR51CC-5579 में सवार घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मय घटना से सम्बन्धित ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की वादी व जनता के लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंशा की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एसआई जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गिरीश भट्ट शामिल रहे।

Ad