चम्पावत: दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र का सोमवार को होगा शुभारंभ

चम्पावत। जिले के दिव्यांगजनों को शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध करा कर उनके लिए सम्मान के साथ जीने के अवसर पैदा करने के लिए जनपद मुख्यालय में दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेश चौहान के अनुसार भारतीय रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित इस केंद्र के संचालन में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहती है। पुनर्वास केंद्र को जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ 17 फरवरी सोमवार को दिन में 12:00 बजे किया जाएगा। सीएमओ के अनुसार दिव्यांगजनों को शासन द्वारा दी जा रही तमाम सुविधाओं के अलावा उन्हें मानवीय संवेदनाओ की भी काफी आवश्यकता होती है। यदि समाज के लोग इन कमजोर वर्ग के लोगों को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें तो उन्हें और ताकत दी जा सकती है। उन्होंने दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर सभी लोगों से अपनी उपस्थिति देने का अनुरोध किया है।


