जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में पालिका प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा सैनेटाइजेशन का कार्य

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पालिका प्रशासन की ओर से नगर में सैनेटाइजर व कीटनाशकों के छिड़काव के साथ ही लगातार फॉगिंग की जा रही है। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार व प्रभारी ईओ खुशबू पांडेय के निर्देशन में पालिका के पर्यावरण मित्र सुबह नगर की सड़कों व नालियों की सफाई करने के साथ ही चूना व मैलाथियान पाउडर का छिड़काव भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वह शारदा घाट पर प्रतिदिन शवदाह के लिए आ रहे शवों की गिनती के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक की ड्यूटी भी कर रहे हैं। पर्यावरण मित्रों की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते मृत व्यक्तियों के शवों के शवदाह करने में पीपीई किट पहन कर कोविड नियमों के तहत सहयोग भी कर रहे हैं। पालिका की ठेकेदार कंपनी की ओर से भी सफाई व्यवस्था के साथ सैनेटाइजेशन भी किया जा रहा है। सभासदों की ओर से भी सफाई कार्य में लगातर सहयोग किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि नगर में सफाई व सैनेटाइजेशन का कार्य निर्बाध गति से चलता रहेगा। सभी के सहयोग से कोरोना को हराने में सफलता जरूर मिलेगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड