टनकपुर में ग्राम प्रधानों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग
टनकपुर। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन सौंपा। बारिश के चलते एनएच बंद होने के कारण प्रभारी मंत्री, भाजपा प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार व विधायक कैलाश गहतोड़ी टनकपुर नगरपालिका कार्यालय से वर्चुअली जिला कार्यसमिति से जुड़े। उन्होंने इस दौरान जिला कार्यालय का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रधान संगठन ने रवि कुमार के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पूर्णागिरी तहसील के अंतर्गत टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के युवाओं को पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। जिससे युवाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा है कि वर्तमान में विभिन्न सरकारी नौकरियों में शारीरिक परीक्षा हेतु अपेक्षाकृत अधिक शारीरिक ऊंचाई का मापदंड रखा गया है, जिससे विभिन्न नौकरियों से युवा शारीरिक अर्हता पूर्ण कर पाने से वंचित हो रहे हैं। कहा गया है कि पर्वतीय मूल के युवाओं के लिए पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। युवा मूल रूप से पर्वतीय हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्षों में भी टनकपुर व बनबसा के युवाओं के पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत कराए गए हैं। मांग उठाई है कि युवाओं को पर्वतीय मूल संबंधी अभिलेखों के आधार परपर्वतीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में मोहनी चंद, पूजा जोशी, आयशा खातून, विशाल सिंह, अनिल, दीपक आदि शामिल रहे।